इंदौर । भारत में दांतों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जाता है।इसके लिए जागरूकता ज़रूरी है । दांतों के संक्रमण को नजरअंदाज न करें, तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और इसका इलाज करवाएं, नहीं तो यह आपके लिए भारी पड़ सकता है। दांतों का इंफेक्शन कई अन्य घातक रोगों की वजह बन सकता है। संक्रमण से कैंसर के अलावा दिल और गुर्दों के साथ न्यूरो की बीमारियां हो सकती हैं । उक्त महत्वपूर्ण जानकारी शहर की ख्यात दंत रोग चिकित्सक डॉ शैबा पटेल ने निशुल्क डेंटल कैम्प के शुभारंभ अवसर पर दी।
खानपान की खराबी और लापरवाही की वजह से बढ़ते दन्त रोगियो और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज़ादनगर मुसाखेड़ी रोड़ पुलिया के आगे निशुल्क डेंटल कैम्प ( रॉयल डेंटल क्लिनिक ) पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया । कैम्प में इंदौर की युवा ख्यात दंत रोग चिकित्सक डॉ शैबा पटेल ने 134 रोगियों का निशुल्क दंत परीक्षण किया । शिविर में प्रमुख रूप से डॉ. रज़ाक पटेल , शीबा वाहिद खान , शोएब खान , माही खान उपस्थित थे । इस अवसर पर दंत रोगों से संबंधित बीमारियों का निशुल्क परीक्षण कर मुफ्त में दवाइयों का वितरण भी किया । गौरतलब रहे दंत रोग के इलाज के लिए बहुत कम समय में डॉ. शैबा पटेल ने अपनी पहचान बनाई है । वे
दांतों के इलाज की आधुनिक तकनीक में भी जबरदस्त पकड़ रखती हैं ।