दीपावली पर हम अपना घर सजाए  विशेषजनों के द्वारा निर्मित दीये, सजावटी सामग्री से

 


इंदौर । ग्रामीण हाट बाज़ार में दिनांक अगामी 22,23 एवं 24 अक्टूम्बर, 2019 को शाम 4 से 7 बजे तक लगेगी दीपोत्सव की बहार, नेहा मीना, अपर कलेक्टर एवं सीईओ ज़िला पंचायत इंदौर की पहल पर ज़िले में दिव्यांगजनो के लिए कार्यरत संस्थाओ के बच्चों के द्वारा, स्वयंसहायता समूहों द्वारा निर्मित दीये , सजावटी सामग्री की ग्रामीण हाट बाजार ढक्क्नवाला कुआँ के पास इंदौर में प्रदर्शनी /सह-बिक्री हेतु स्टॉल लगेगी, जिसमें आम जनता इन विशेषजनों के द्वारा बनाई गई सामग्री क्रय भी कर सकेंगे, दीपोत्सव में ज़िले की गोशालाओं के द्वारा तैयार किये गए कंडे इत्यादि भी खरीद सकेंगे।समाज की अंतिम पंत्ति के सबसे अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके द्वारा निर्मित सामग्री को क्रय करके उनका आत्मबल बढ़ाए। यह आयोजक ज़िला प्रशासन, ज़िला पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा किया जायेगा।