हैप्पी न्यू ईयर-2020 अभियान” 21 अक्टूबर से

इंदौर । कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभाकक्षा में अपर कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जिले में आगामी 21 अक्टूबर से राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिला प्रशासन क प्रयास है कि 31 दिसंबर, 2019 तक खातेदारों के नामांतरण/बंटवारे और सीमांकन के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण कर दिया जाये और 01 जनवरी, 2020 से 05 जनवरी 2020 के बीच सभी खातेदारों को नई ऋण पुस्तिका वितरित कर दी जाये। राजस्व अधिकारियों और पटवारियों को विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिये गये है। इस अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। इस अभियान को जिला प्रशासन द्वारा “शून्य शक्ति -हैप्पी न्यू ईयर-2020 अभियान” नाम दिया गया है।


जिले में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में भूमि संबंधी क्रय-विक्रय संव्यवहार होते हैं, जिसके आधार पर मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता की धारा-109/110 अंतर्गत नामांतरण/बंटवारे के प्रकरण भी दर्ज किया जा रहे हैं। लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत अविवादित बंटवारे/नामांतरण की समय-सीमा भी निर्धारित की गई है। इसके उपरांत भी कतिपय प्रकरणों में समय-सीमा में  निराकरण नहीं होने से कई भूमि संबंधी प्रकरण काफी समय से लंबित है। जिले में पटवारियों के स्वीकृत पद के विरूद्ध लगभग सभी पद भरे हुए है, जो कि का आदर्श स्थिति है। ऐसी स्थिति में हम सब का यह प्रयास होना चाहिए कि राजस्व प्रकरणों प्रत्येक राजस्व प्रकरण का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण हो।