इंदौर । भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, महामंत्री मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर ने बताया कि भाजपा कार्यालय पर कोर गु्रप, नगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष महामंत्री, पार्षद, प्रकोष्ठ, प्रकल्प, विभाग के नगर संयोजकों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में हर मोर्चे पर विफल प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 4 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय पर होने वाले विशाल किसान आक्रोश आंदोलन पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जायेगा।
बैठक मेंं संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा ने 4 नवम्बर को होने वाले इस विशाल किसान आक्रोश आंदोलन की रूप रेखा कैसी रहेगी, इस पर अपने विचार रखे एवं कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जब से प्रदेश में आई है, जनता बेहाल है। झूठ व धोखे के साथ बनाई गई इस सरकार ने जनता से किये गये किसी भी वादे को अभी तक पूरा नहीं किया है।
वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि 4 तारिख को आंदोलन करने का निर्णय भारतीय जनता पार्टी ने जनआंकाक्षाओं के अनुकुल किया है। जिस तरह सरकार बनाने के लिये कांग्रेस के नेताओं ने किसानों, बेरोजगारों और प्रदेश की आम जनता को गुमराह और भ्रम फैलाकर भ्रमित किया, लेकिन आज इस छोटे से कार्यकाल मेंं ही जनता परेशान हो चुकी है। हर क्षेत्र में इस सरकार के द्वारा वोट प्राप्त करने के बाद किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया। इस आंदोलन के माध्यम से हम प्रदेश सरकार को बाध्य करेंगे कि उसने जनता से जो वादे किये है, उन्हें हर हाल में पूरा करें। यह आक्रोशित जनता का जबर्दस्त आंदोलन होने वाला है।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि 4 नवम्बर होने वाला यह आंदोलन सिर्फ किसानों का ही आंदोलन नहीं है, यह आंदोलन प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन है। किसानों के साथ आम जनता व बस्तियों में निवासरत गरीब लोगों को जिस तरह बिजली के बड़े-बडे बिल थमाये जा रहे है। जो कि अनुचित है और इसीलिये जनता आक्रोशित है। हम सबको मिलकर इस आंदोलन को प्रभावशाली आंदोलन बनाना है।
नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा ने कहा कि किसान आक्रोश आंदोलन किसानां की 2 लाख तक की ऋण माफी, किसानों की नष्ट हुई फसलों का मुआवजा और बड़े हुए बिजली के बिलों को लेकर किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के द्वारा संबल योजना जैसी महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को बंदकर गरीबों व आमजन को किसी भी तरह की राहत नहीं देना, यह सरकार का कैसा कदम है। आपने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सोई हुई पार्टी नहीं है, हमारी पार्टी जनता के हर दुख दर्द में साथ खड़ी है। हमने हमेशा जनता के हित में संघर्ष किया हैं, सतत लड़ना, संघर्ष करना और सरकार की विफलता पर उसे कटघरे में खड़ा करना हमारा काम है। यह जनता का आक्रोश है यदि प्रदेश सरकार जनता के हित में कार्य नहीं करेगी, तो हम ऐसे ही आंदोलन जनता के हित में करते रहेंगे। इंदौर में इस आंदोलन का नेतृत्व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन एवं सांसद शंकर लालवानी करेंगे।
किसान आक्रोश आंदोलन 4 नवम्बर को