पेट्रोल डीजल की कमी नहीं होगी - कलेक्टर

 


इंदौर । जिला प्रशासन ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे पेट्रोल डीज़ल की आपूर्ति को लेकर चिंतित नहीं हों। डीज़ल और पेट्रोल की आपूर्ति सतत् जारी रहेगी। इस बाबत पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं। पेट्रोल डीज़ल के टैंकर को रोकने वालों पर सख़्त क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव  ने बताया है कि ज़िले में कहीं पर भी पेट्रोल डीज़ल की कमी नहीं होने दी जाएगी।