इंदौर। शहर के पश्चिम क्षेत्र के स्कूल में कक्षा- चौथी के छात्र का हाथ सीढ़ियों से गिरने के कारण टूट गया। जानकारी के मुताबिक 13 वर्षीय छात्र साहिल शाह सुबह सवा 7 बजे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी सिरपुर स्थित गोल्डन एकेडमी स्कूल गया। दोपहर 12 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद रोते हुए घर आया ।पूछने पर उसने जानकारी दी कि स्कूल में चढाव से उतरते हुए पैर फिसलने से वह गिर गया, तभी से दर्द से कराह रहा है और पैर में सूजन आ गयी। परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही बरतते हुए बच्चे का इलाज नहीं करवाया और न ही कोई सूचना दी। छात्र के परिजनों का कहना है कि साहिल कक्षा-6वीं में पढ़ाई करता है, उसकी क्लॉस दूसरी मंजिल में लगाई जाती है। स्कूल की सीढ़ी चिकनी है, जिससे बच्चा फिसल गया। साहिल को परिजन तत्काल निजी-अस्पताल में इलाज कराने ले गये, जहां उसका पैर फ्रैक्चर बताया गया। इस संबंध में प्रबंधन को कई बार कहा गया कि चढ़ते और उतरते समय स्कूल में बच्चों की काफी भीड़ होती हैं, जिसके कारण कभी भी कोई घटना हो सकती है, लेकिन बावजूद इसके क्लॉस को नीचे शिफ्ट नहीं किया गया। परिजनों का यह भी आरोप हैं कि प्रबंधन ने गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किया न बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए और न ही परिजनों को सूचना दी।
घटना के संबंध में स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।