इंदौर । मांगलिया के शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय में बच्चों, शिक्षकों एवं उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं का कर्तव्य है कि अच्छे से पढ़ाई करें एवं शिक्षकों का दायित्व है कि बच्चों में ऐसी ऊर्जा का संचार करें कि वे अपने लक्ष्य को निर्धारित कर सफलतापूर्वक उसे पाने में सक्षम बनें।
उन्होंने कहा कि हमारे देश का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए शिक्षकों, माता-पिता को लगातार अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा। छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शित करते हुए उन्होंने कहा- बच्चों आपका लक्ष्य हिमालय और चांद जैसा होना चाहिए, ऊंचा सोचो और लगातार बढ़ते जाओ।
मंत्री श्री सिलावट ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में पंखे का वितरण किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में दो-दो एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में एक-एक पंखे का वितरण किया जाएगा।
अंत में उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को शिक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि उनके माता-पिता मजदूरी कर, दिन भर काम करके उन्हें बड़ी मेहनत से पढ़ाते हैं। अतः बच्चों का भी यह कर्तव्य है कि पूरे अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।