आबकारी विभाग द्वारा रेस्टोरेंटों के विरूद्ध कार्यवाही

 


इंदौर । कलेक्टर श्री लोकेश जाटव के निर्देशानुसार सहायक  आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी द्वारा बार एवं मदिरा दुकानों तथा अन्य संस्थानों के निरीक्षण के लिये दल गठित किये गये हैं। गठित  विभिन्न दलों द्वारा  शहर की विभिन्न बार और मदिरा दुकानों का रात्रि कालीन गश्त किया गया। गश्त के दौरान दल द्वारा मदिरा दुकाने और बार समय पर बंद  कराये गए। 
            निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितता पाये जाने पर  बायपास स्थित लेस्टेट ईट रेस्टो कैफे और बायपास स्थित "रायल ब्रदर्स रेस्टारेन्ट" के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इसी तरह गठित जिला उड़नदस्ता  द्वारा आरोपी नितिन के आधिपत्य  वाली हौंडा एक्टिवा से 342 पाव देशी प्लेन मदिरा के जप्त  कर आरोपी नितिन को धारा 34 (2)  के तहत केस कायम कर न्यायालय में न्यायिक अभिरक्षा  के लिए भेजा गया।इसमे विशेष रूप से आरक्षक सुरेश चोंगड, मुकेश रावत का योगदान रहा।