पंचायतों के वार्डों एवं सरपंचों के पदों हेतु आरक्षण की कार्यवाही संपादन के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित

इंदौर । कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा इंदौर जिले की 368 ग्राम पंचायतों के वार्डों एवं सरपंचों के पदों के लिये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिये आरक्षित करने के लिये मध्यप्रदेश पंचायतराज अधिनियम में विहित प्रक्रियानुसार कार्यवाही सम्पादित करने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।


      इंदौर जिले की चार जनपद पंचायतों की 368 ग्राम पंचायतों के वार्डों एवं सरपंचों के पदों के लिये 27 जनवरी 2020 को आरक्षण की कार्यवाही संपादित की जायेगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 27 जनवरी 2020 को प्रात: 10.30 बजे से इंदौर जनपद पंचायत की 74 ग्राम पंचायतों के लिये (ग्राम पंचायत फूलकराडिया को छोड़कर) जिला पंचायत सभाकक्ष में, डॉ.अम्बेडकर नगर महू जनपद की 84 ग्राम पंचायतों के लिये (ग्राम पंचायत कांकरिया, रामपुरिया खुर्द को छोड़कर) जनपद पंचायत सभाकक्ष महू में, सांवेर जनपद पंचायत की 93 ग्राम पंचायतों के लिये जनपद पंचायत कार्यालय सभाकक्ष सांवेर में तथा देपालपुर जनपद पंचायत की 117 ग्राम पंचायतों के लिये जनपद पंचायत कार्यालय सभाकक्ष देपालपुर में उपरोक्त के संबंध में कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। यदि कोई नागरिक इस कार्यवाही के समय उपस्थित होना चाहे तो वे निर्धारित दिनांक एवं स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं।