इंदौर में आंधी के साथ बारिश
इंदौर। शुक्रवार को प्रदेश में दिन की शुरुआत काले-घने बादलों के बीच हुई। करीब 20 किमी की गति से तेज हवाएं चलीं और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। दोपहर में बादलों के बीच सूर्य देव दर्शन देते रहे। शाम होते-होते अचानक बादलों ने करवट ली और तेज आंधी चलने लगी। शाम के 4 बजते-बजते तेज बारिश के साथ ओले गिरने लगे। कई जगह बारिश हुई, तो कई जगह ओले गिरे। भोपाल में शाम सात बजे के बाद तेज आंधी चलने लगीं और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई।
इंदौर में तो कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ हल्के ओले गिरे। वहीं, कुछ जगह बूंदाबांदी हुई। वहीं, राऊ से पीथमपुर के बीच तेज बारिश के साथ ओले गिरे। ओलों के कारण सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई। इधर, खरगोन और उज्जैन में भी ओले गिरे हैं। अचानक हुई बारिश से किसानों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि बारिश के कुछ देर बाद मौसम खुल गया।