अब इंदौर भी होगा पूरी तरह अनलॉक, इन नियमों का करना होगा पालन


इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. राजधानी भोपाल के बाद अब इंदौर भी पूरी तरह से अनलॉक होगा. जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक में फैसला लिया गया है कि इंदौर को भी अब पूरी तरह से खोला जाएगा. इस बात की जानकारी खुद मंत्री तुलसी सिलावट ने दी है. 

मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि कुछ जगहों को छोड़कर पूरा शहर अनलॉक किया जाएगा. थोड़ी देर में इसके आदेश जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इंदौर में मंदिर, होटल, रेस्टोरेंट और मॉल सहित अन्य सभी प्रतिष्ठान भी खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि अनलॉक की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी. 

कोविड नियमों का करना होगा पालन
हालांकि इंदौर में कोरोना गाइडलाइन के तहत ही बाजार खोले जाएंगे. जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक में फैसला लिया गया है कि शहर को पूरी तरह से अनलॉक किया जाएगा. लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी होगी और कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पलान करना होगा. दुकानों के बाहर गोले बनाने होंगे. जबकि दुकान पर सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा दुकानदार और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन भई लगवानी होगी. 

इंदौर में कम हो रहा कोरोना संक्रमण 
इंदौर में भी कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. आज शहर में कोविड के 117 नए मरीज मिले हैं. बता दें कि इंदौर में ही कोरोना का संक्रमण सबसे तेजी से फैला था. ऐसे में सरकार ने अब तक इंदौर में पांबदियां लगा रखी थी. लेकिन अब इंदौर में कोरोना कम होने की वजह से शहर को अनलॉक किया जा रहा है. 

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।