पीएम मोदी ने कहा इंदौर शहर नहीं एक दौर है, स्वच्छता के साथ स्वाद की भी राजधानी
इंदौर। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में 2023 में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में शामिल हुए दुनियाभर के भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को उन देशों में भारत का राष्ट्रदूत बताया। उन्होंने कहा कि सभी प्रवासी अपने देश के सामने नतमस्तक होने आए। पीएम मोदी ने कहा कि लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, मैं कहता हूं कि इंदौर एक समय है, जो विरासत को सहेज कर रखता है कुछ लोग इंदौर को स्वाद और स्वच्छता की राजधानी कहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 4 साल बाद प्रवासी भारतीय दिवस फिर से अपने मूल स्वरूप में आयोजित हो रहा है यह सम्मेलन देश का हृदय कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में हो रहा है। 

प्रवासी दिवस को बताया खास
उन्होंने कहा कि यह प्रवासी भारतीय दिवस कई मायनों में खास है। कुछ महीने पहले ही हमने भारत की आजादी के 75 साल पूरे किए। वहां स्वतंत्रता संग्राम की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। देश अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। भारत की वैश्विक दृष्टि को मजबूती मिलेगी।
दुनिया के कई देशों में जब भारतीय एक कॉमन फैक्टर लगते हैं तो वसुधैव कुटुम्बकम की भावना देखने को मिलती है जब दुनिया के हर देश में भारत के अलग-अलग क्षेत्रों और प्रांतों के लोग एक साथ आते हैं तो एक भारत, श्रेष्ठ भारत की मधुर अनुभूति होती है।

जी20 के बारे में कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 में भारत की सफलता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस साल वैश्विक जी20 समूह में भारत का दबदबा है। भारत इस परियोजना को एक बड़े अवसर के रूप में देखता है। यह दुनिया को भारत के बारे में बताने का हमारा मौका है।
राष्ट्रपति ने कहा कि विदेशों से आए हमारे भारतीयों के योगदान की पूरी दुनिया सराहना करती है। इसके जरिए भारत की मजबूत और ताकतवर आवाज सुनाई देती है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं