सावन शिवरात्रि पर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा महारुद्राभिषेक का आयोजन, देखें सामान की पूरी लिस्ट
इंदौर। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा, जो कि शिवमहापुराण कथा के लिए प्रसिद्ध हैं, 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि के अवसर पर ऑनलाइन महारुद्राभिषेक का आयोजन करेंगे। इस आयोजन की जानकारी पंडित प्रदीप मिश्रा ने खुद दी है। उन्होंने बताया कि सभी श्रद्धालु इस आयोजन को ऑनलाइन देखकर घर पर ही भगवान शिव का महारुद्राभिषेक कर सकते हैं। इस पूजा में उपयोग होने वाली सामग्री की सूची भी उन्होंने साझा की है। यह कार्यक्रम आस्था चैनल, यूट्यूब और फेसबुक पर शाम 7 बजे से लाइव प्रसारित किया जाएगा।

महारुद्राभिषेक के लिए आवश्यक पूजन सामग्री
यदि आप भी पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव का महारुद्राभिषेक करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित पूजन सामग्री पहले से तैयार रखनी होगी:
  • मिट्टी का पार्थिव शिवलिंग
  • एक लोटा जल
  • गेहूं के 21 दाने
  • 5 कमल गट्टे
  • चावल के 108 दाने
  • 21 काली मिर्च
  • 1 चुटकी काला तिल
  • 1 धतूरा
  • 7 बेलपत्र
  • 7 शमी पत्र
  • 7 लाल फूल
  • 7 साधारण पुष्प
  • दूध, दही, शहद, घी, गंगाजल, शक्कर, इत्र
  • 3 गोल सुपारी
  • रोली और कलावा
  • अबीर, गुलाल
  • पीला चंदन
  • कपूर
  • 2 दीपक घी के (एक जलाने के लिए और एक आरती के लिए)
  • 2 जनेऊ (एक गणेश जी के लिए और एक शिवजी के लिए)
  • लौंग, इलायची
  • पान के पत्ते
  • 5 फल
  • मिठाई
  • धूपबत्ती
सावन शिवरात्रि पूजन का मुहूर्त
पूजा के लिए मुहूर्त इस प्रकार है:
  • निशिता काल: रात 12:06 से 12:49 बजे तक
  • रात्रि प्रथम प्रहर: शाम 7:11 से रात 9:49 बजे तक
  • रात्रि द्वितीय प्रहर: रात 9:49 से 12:27 बजे तक
  • रात्रि तृतीय प्रहर: रात 12:27 से 03:06 बजे तक
  • रात्रि चतुर्थ प्रहर: सुबह 03:06 से 05:44 बजे तक

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं