इंदौर । सांसद श्री शकंर लालवानी जी से उनके निवास पर मुलाकात कर वरिष्ठ पत्रकार पंडित लक्ष्मी कांत ने पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा पर आधारित यात्रा संस्मरण एवं यात्रा संबधी सुझाव का एक ज्ञापन पत्र सौंपा ।
50 सूत्रीय इस ज्ञापन के प्रमुख बिंदुओ पर लगभग तीस मिनट सांसद महोदय ने चर्चा की एवं गंभीरता से विचार की बात कही । लक्ष्मीकांत पंडित ने विश्वगुरु को बताया कि
छः पेजी ज्ञापन को महामहिम राष्ट्रपतिजी ,उपराष्ट्रपतिजी , प्रधानमंत्री जी , लोकसभा अध्यक्ष ,विदेश मंत्री ,और मध्यप्रदेश के राज्यपाल,मुख्यमंत्रीजी को प्रेषित किया जाएगा इसकी शुरुआत सांसद महोदय को ज्ञापन भेंट कर की गई ।
इसी अवसर पर पुस्तक ,मेरी पत्रकारिता ,मन की बात ,आपकी सफलता मेरी जुबानी ,मेरे अपने मेरे सपने की प्रतियॉ भी सांसद को सौजन्य भेंट की ।