भू-माफियाओं की अचल सम्पत्तियों का पंजीयन नहीं होगा - कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव

 


            इंदौर । जिले में भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्त और प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस तारतम्य में तय किया गया है कि इंदौर जिले में भू-माफियाओं की अंचल सम्पत्तियों के अंतरण हेतु प्रस्तुत दस्तावेजों का पंजीयन आगामी आदेश तक नहीं किया जायेगा।


            इस संबंध में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने वरिष्ठ जिला पंजीयक को निर्देश दिये है। इस संबंध में कलेक्टर श्री जाटव द्वारा  जारी निर्देश में कहा गया है कि इंदौर जिले में भू-माफियाओं के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा अनुसंधान की कार्यवाही भी प्रचलित है। ऐसे भू-माफिया जिनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है, उनमें से किन्ही भू-माफियाओं द्वारा उनकी अचल सम्पत्ति के अंतरण हेतु दस्तावेज प्रस्तुत किये जाते है तो ऐसे दस्तावेज का पंजीयन आगामी आदेश तक नहीं किया जाये। इस संबंध में इंदौर के जिला पंजीयक क्रमांक-2,3 एवं 4 तथा समस्त वरिष्ठ उप पंजीयक और अन्य उप पंजीयकों को भी इस आदेश का पालन करने के निर्देश दिये गये है।