मदर डेयरी और अमूल के बाद अब सांची दूध भी हुआ महंगा, 7 मई से लागू होंगी नई दरें

भोपाल: दूध उपभोक्ताओं को एक और झटका लगा है। मदर डेयरी और अमूल के बाद अब सांची ब्रांड ने भी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। 7 मई से सांची दूध के सभी प्रमुख वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ जाएंगी। कंपनी ने दूध की कीमत में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की है, जिससे फूल क्रीम दूध (गोल्ड) अब ₹67 प्रति लीटर मिलेगा।

नई कीमतें इस प्रकार होंगी:

  • फूल क्रीम दूध (गोल्ड) 500 ml: ₹34 (पहले ₹33)

  • स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) 500 ml: ₹31 (पहले ₹30)

  • टोन्ड दूध (ताज़ा) 500 ml: ₹28 (पहले ₹27)

  • डबल टोन्ड दूध (स्मार्ट) 500 ml: ₹26 (पहले ₹25)

  • चाय दूध 1 लीटर: ₹60 (पहले ₹58)

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह बढ़ोतरी कच्चे दूध की खरीद दर, पशु आहार की कीमतों और परिवहन लागत में वृद्धि के कारण की गई है। अधिकारियों ने बताया कि किसानों को उचित मूल्य देना और गुणवत्ता बनाए रखना इस फैसले के पीछे की प्रमुख वजहें हैं।

पहले मदर डेयरी और अमूल ने भी बढ़ाए थे दाम:

  • मदर डेयरी: 30 अप्रैल से ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

  • अमूल: 1 मई से अमूल के सभी दूध उत्पादों की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर का इजाफा किया गया। कंपनी ने इसका कारण उत्पादन लागत और कच्चे माल की महंगाई को बताया।

दूध की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम उपभोक्ता पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है, जो पहले से ही महंगाई से जूझ रहे हैं। आने वाले दिनों में अन्य डेयरी ब्रांड्स भी इसी राह पर चल सकते हैं।