बिलावली तथा लिम्बोदी तालाब में नर्मदा का पानी लाया जाएगा - जीतू पटवारी 


इंदौर । प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि राऊ विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा। इस विधानसभा क्षेत्र में दलगत भावना से उठकर सदभाव के साथ मिलजुल कर विकास के कार्य तेजी से किये जाएंगे। राऊ विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास में कोई कोर कसर नहीं रखी जायेगी। राऊ विधानसभा क्षेत्र को विकास के मॉडल के रूप में बनाया जायेगा ।


            श्री जीतू पटवारी रविवार को  अपने विधानसभा क्षेत्र राऊ के सघन भ्रमण के दौरान आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राऊ विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इन अवसरों पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए श्री पटवारी ने कहा कि राऊ विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। कोई भी गांव ऐसा नहीं रहेगा जहां पानी की समस्या हो। उन्होंने कहा कि खण्डवा रोड पर भंवरकुआं से लेकर तेजाजी नगर तक का मार्ग फोरलेन करने के कार्य का भूमिपूजन कुछ औपचारिकताओं के बाद शीघ्र ही होगा। बिलावली और लिम्बोदी तालाब में नर्मदा का जल लाया जायेगा। उन्होंने सनावदिया ग्राम में गौशाला के भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में गाय का विशेष महत्व है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने गायों के संरक्षण के लिये पूरे प्रदेश में एक हजार गौशाला बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में तेजी से कार्य प्रारंभ कर दिये हैं। राऊ विधानसभा क्षेत्र में सात गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है।


           इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री मधु वर्मा, श्री सदाशिव यादव, श्री समंदर पटेल, श्री जीतू ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रमों को श्री सदाशिव यादव ने भी सम्बोधित किया।  मंत्री श्री पटवारी ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत नैनोद में 1 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत के नल-जल योजना का लोकार्पण एवं 24 लाख रूपये लागत की सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया। इसके पश्चात श्री पटवारी ग्राम पंचायत रालामंडल पहुंचें। यहां उन्होंने 94 लाख रूपये की नलजल योजना का भूमि पूजन किया। इसके बाद ग्राम पंचायत सनावदिया में 27 लाख रूपये से निर्मित होने वाली गौशाला का भूमि पूजन किया। मंत्री श्री पटवारी ने ग्राम पंचायत दुधिया में साढ़े 4 लाख रूपये लागत की सीसी रोड़ का भूमि पूजन किया। अन्त में श्री पटवारी ने वार्ड क्रमांक 76 बिचौली मर्दाना में 78 लाख रूपये से निर्मित उद्यानों का लोकार्पण भी किया। श्री पटवारी ने ग्राम तिल्लौरखुर्द में भी विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। तिल्लौर भ्रमण के दौरान के उन्होंने यहां आयोजित भागवत कथा में शामिल होकर व्यासपीठ का पूजन किया।