![]() |
रात करीब 10 बजे सीएम का काफिला डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंचा था। लेकिन कुछ ही दूरी पर गाड़ियां अचानक रुक गईं और उन्हें सड़क किनारे धक्का देकर खड़ा करना पड़ा। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि डीजल में भारी मात्रा में पानी मिला हुआ था। एक वाहन से 20 लीटर में से करीब 10 लीटर पानी निकला, जबकि एक ट्रक जो 200 लीटर डीजल भरवाकर निकला था, वह भी कुछ दूरी पर ही बंद हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे समेत प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पेट्रोल पंप को रात में ही सील कर दिया गया।
पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ जांच, इंदौर से मंगवाई नई गाड़ियां
प्रशासन ने भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर को मौके पर बुलाया, जिन्होंने आशंका जताई कि हालिया बारिश के कारण पेट्रोल टैंक में पानी का रिसाव हो सकता है। यह पेट्रोल पंप शक्ति फ्यूल्स, जो इंदौर निवासी शक्ति पति एच.आर. बुंदेला के नाम पर है, अब जांच के घेरे में है।
घटना के बाद तत्काल इंदौर से नई गाड़ियां मंगवाकर काफिले को रतलाम रवाना किया गया, जिससे शुक्रवार को होने वाले कॉन्क्लेव में सीएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।