फर्जी डॉक्टर के इलाज से मरीज की मौत, FIR दर्ज
इंदौर।
बिना डिग्री और पंजीकरण के इलाज करने वाले एक फर्जी डॉक्टर का मामला सामने आया है। आरती पलवार और उनकी सास कुसुम पलवार ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि प्रदीप पटेल के इलाज से श्याम पलवार की मौत हुई।

जांच में बड़ा खुलासा
CMHO डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने शिकायत के आधार पर जांच दल गठित किया। टीम ने पाया कि हवा बंगला क्षेत्र में चल रहा पटेल मेडिकल एंड क्लिनिक पूरी तरह अवैध था। न तो क्लिनिक का कोई पंजीकरण था और न ही प्रदीप पटेल के पास एलोपैथी की डिग्री। इसके बावजूद वह मरीजों का इलाज कर रहा था।

लापरवाही से गई मरीज की जान
जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि प्रदीप पटेल ने बिना योग्यता के इलाज किया और लापरवाही के कारण श्याम पलवार की मौत हो गई। यह स्वास्थ्य कानूनों का गंभीर उल्लंघन है।

FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर प्रभारी झोनल चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने प्रदीप पटेल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।