मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी की बस ने मचाई तबाही, छात्रा और इंजीनियर की मौत
इंदौर। 
बड़ा गणपति क्षेत्र में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी की तेज रफ्तार बस ने कई वाहनों और राहगीरों को टक्कर मार दी। इसमें 12वीं की छात्रा और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि छात्राओं समेत एक ऑटो चालक घायल हो गया। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।
बस (एमपी 04 वायजे 5064) क्षमता से ज्यादा छात्रों को लेकर आ रही थी। पहले उसने विवेक हिंगड़ की कार (एमपी 09 डब्ल्यूएच 6111) को टक्कर मारी, फिर स्कूटर सवार 32 वर्षीय एकांश पंड्या को कुचल दिया। इसके बाद भी बस नहीं रुकी और दूसरी कार (एमपी 09 डीएन 9998) तथा सड़क किनारे खड़ी छात्राओं को टक्कर मार दी।
साइकिल से घर लौट रहीं छात्राएं मानसी श्रीवास, सोहानी राठौर और खुशी करोसिया बस की चपेट में आ गईं। मानसी बस के पहियों में फंस गई। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मानसी और इंजीनियर एकांश को मृत घोषित कर दिया। दोनों के सिर पर गंभीर चोट और ज्यादा खून बहने से जान नहीं बच पाई।

स्कूल से लौटते वक्त मौत का सामना
16 वर्षीय मानसी श्रीवास (हुकुमचंद कॉलोनी) अपनी सहेलियों सोहानी और खुशी के साथ साइकिल से घर लौट रही थी। स्कूल से महज 50 मीटर दूर ही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मानसी बस के पहियों में फंस गई थी, जिसे निकालने के लिए लोगों को बस पीछे धकेलनी पड़ी। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मानसी 12वीं कक्षा की छात्रा थी। पिता अजय श्रीवास एकाउंटेंट हैं और परिवार में सात वर्षीय बेटा भी है।
दवा लेने निकले इंजीनियर की मौत
सीताराम कॉलोनी निवासी एकांश पंड्या आईटी कंपनी में काम करते थे। बुधवार को दवा लेने घर से निकले थे कि तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन अस्पताल पहुंचाने में देर हो गई, जिससे खून ज्यादा बह गया और उनकी मौत हो गई।