10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हुए

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं (CBSE 10th, 12th Admit Card 2020) की बोर्ड परीक्षाओं 2020 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। सीबीएसई ने एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किए हैं। लेकिन छात्रों का यह बात ध्यान रखना होगा कि वह खुद ये एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। सीबीएसई ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का राइट सिर्फ स्कूलों को दिए हैं।स्कूल एक-दो दिन में ये एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेंगे इसके बाद छात्रों को बांटना शुरू करेंगे। सीबीएसई के सभी संबंधित स्कूलों पास वेबसाइट लॉग इन आईडी और पासर्वड होगा जिसके जरिए स्कूल एडमिड कार्ट डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई एडमिट कार्ड पाने वाले सभी छात्र व अभिभावकों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि एडमिट कार्ड पर स्कूल प्रिंसिपल का साइन किया हो। बिना हस्ताक्षर किया प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा।