ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुमेर सिंह और दिग्विजय सिंह MP से राज्यसभा के लिए निर्वाचित, सपा विधायक पार्टी से निष्कासित

भोपाल। मध्यप्रदेश की तीन रिक्त राज्यसभा सीटों के परिणाम आ गए हैं। उम्‍मीदों के अनुसार इन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दो और कांग्रेस के एक प्रत्याशी को जीत मिली है। भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुमेर सिंह और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचित हुए हैं। परिणाम की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। दिग्विजय सिंह को सर्वाधिक 57 वोट मिले जबकि सिंधिया को 56 वोट मिले हैं। वहीं सुमेर सिंह सोलंकी को 55 वोट मिले। कांग्रेस के एक अन्‍य उम्‍मीदवार फूल सिंह बरैया को 36 वोट हासिल हुए जबकि दो वोट निरस्‍त कर दिए गए। इधर एक अन्‍य खबर के अनुसार बिजावर से समाजवादी पार्टी विधायक राजेश शुक्‍ला को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया गया है। समझा जा रहा है कि राज्‍यसभा चुनावमें पार्टी लाइन के खिलाफ जाने पर यह कार्रवाई की गई है।


भाजपा के एक विधायक द्वारा क्रॉस वोटिंग की बात सामने आ रही है। हालांकि जिन विधायक का नाम सामने आ रहा है उन्‍होंने इससे इंकार कर दिया है।


राजधानी भोपाल में मतदान संपन्न होने के बाद अब मतगणना की गई। विधानसभा में सुबह से विधायकगण मतदान के लिए पहुंच गए थे और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान किया। इस दौरान यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई वरिष्ठ नेता व विधायक मतदान करने पहुंचे।


विधानसभा में सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ था जो दोपहर तक समाप्‍त हो गया। मतदान चलने के बाद शाम पांच बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाम सात बजे तक राज्यसभा की तीन सीटों के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि मतदान में कुल 206 विधायकों ने हिस्सा लिया।


प्रारंभिक जानकारी के अनुसार राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को 2 वोटों का नुकसान सामने आ रहा है। बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव ने की क्रॉस वोटिंग। हालांकि बीजेपी संगठन के सामने गोपीलाल जाटव ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी गलती से ऐसा हो गया। जाटव गुना से बीजेपी के विधायक हैं वहीं बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागड़ी का वोट गलत मतदान करने के चलते निरस्‍त हो गया।


कोरोना पॉजिटिव विधायक सबसे अंत में करेंगे मतदान, पहनेंगे पीपीई किट


कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी पीपीई किट में मतदान के लिए सबसे अंत में आए। इनका मतपत्र भी अलग लिफाफे में रखा गया है और सबसे अंत में इसे गिनती में शामिल किया जाएगा। पहली बार विधानसभा परिसर के सेंट्रल हॉल में मतदान हुआ है। हर विधायक को स्वास्थ्य की जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इसके लिए तीन जगह स्वास्थ्य विभाग का दल तैनात किए गए ।


चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी और विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया सांची द्वार से प्रवेश करते हुए विधायक सेंट्रल हॉल में बनाए गए मतदान केंद्र में पहुंचे. यहां कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार, उनके अधिकृत अभिकर्ता और दल के प्रतिनिधियों के बैठने का अलग से इंतजाम किया गया ।


तीन सीटों के लिए चार उम्मीदवार मैदान में


गौरतलब है कि राज्यसभा की रिक्त तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में चार उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेरसिंह सोलंकी तथा कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और फूलसिंह बरैया हैं।


यह है दलीय स्थिति


कुल सीट -230


भाजपा- 107


कांग्रेस- 92


निर्दलीय- चार


बसपा-दो


सपा- एक


रिक्त- 24