शहीद हुए नायक दीपक कुमार के परिवार को सरकार देगी एक करोड़


 भोपाल। गलवां घाटी में सोमवार (15 जून) को चीनी सैनिकों के साथ हुई खूनी झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। विभिन्न राज्यों से शहादत देने वाले जवानों में एक मध्यप्रदेश से नायक दीपक कुमार भी थे। पूर्वी लद्दाख के गलवां घाटी में तैनात दीपक ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे दी।


अब राज्य की शिवराज सरकार ने शहीद को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा, 'नायक दीपक कुमार के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि, एक सदस्य को शासकीय नौकरी व कोई मकान या प्लॉट परिवार से चर्चा के बाद दिया जाएगा।'