कोरोना वैक्सीन लगवाने पर मिलेगा 0.25 प्रतिशत अधिक ब्‍याज


नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बीच कोविड-19 टीका लगवा चुके या लगवाने जा रहे लोगों के लिए एक अच्‍छी खबर आई है। सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एक विशेष जमा योजना शुरू करने की घोषणा की है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया  ने अपने बयान में कहा कि इस योजना के तहत बैंक टीका लगवा चुके लोगों को मान्य कार्ड दर पर 0.25 प्रतिशत अधिक ब्याज देगा। बैंक ने सोमवार को बयान में कहा कि इस नए उत्पाद का नाम इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम है। इस स्‍कीम की परिपक्वता अवधि 1,111 दिन की होगी। बैंक ने नागरिकों से सीमित अवधि की इस योजना का लाभ लेने के लिए टीका लगवाने का आग्रह किया है। बैंक ने कहा कि पात्र वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ दिया जाएगा।