कोविड केयर सेंटर की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे

इंदौर। खण्डवा रोड़ स्थित राधा स्वामी डेरा परिसर में बन रहे कोविड केयर सेंटर के निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। इस सेंटर में विभिन्न व्यवस्थाओं को करने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। कोविड केयर सेंटर की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के समन्वय का कार्य इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक श्रोत्रिय को दिया गया है।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार अपर आयुक्त नगर निगम श्री रजनीश कसेरा को परिसर में साफ-सफाई व्यवस्थाम्युनिसिपल एवं मेडिकल वेस्ट का निष्पादनएसडीएम श्री अंशुल खरे को परिसर में कानून व्यवस्थानगर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश अग्रवाल को परिसर में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्थाअपर आयुक्त नगर निगम श्री संदीप सोनी को खान-पान एवं हाउसकीपिंग संबंधी समस्त व्यवस्थामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या को कोविड केयर सेंटर हेतु मेडिकल ऑफिसरनर्सिंग एवं सपोर्ट स्टाफ की पूर्ति करनामुख्य अभियंता एमपीईबी श्री संजय मोहासे को बाह्य विद्युतीकरण व्यवस्थाअधीक्षण यंत्री नगर निगम श्री संजीव श्रीवास्तव को परिसर में पेयजलहाईब्रिड कूलिंग हेतु एवं अन्य जल की सूचारू व्यवस्थापुलिस अधीक्षक फायर श्री आर.एस. निगवाल को परिसर में अग्नि सुरक्षा एवं अग्नि शमन व्यवस्थाकार्यपालन यंत्री विद्युत एवं यांत्रिकी पी.आर. इंदौरे को परिसर की विद्युत एवं कूलिंग व्यवस्था का पर्यवेक्षणडीपीएम श्री विजय भार्गव को मरीजों का रजिस्ट्रेशननर्सिंग स्टेशन पर आवश्यक दवाइयां एवं मेडिकल सामग्री उपलब्ध करवाकर उनकी सुचारू वितरण व्यवस्थाइंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासकीय अधिकारी श्री एस.एन. मिश्रा को पेंटफर्निचररख-रखाव एवं कंट्राले रूम व्यवस्थ आदि का कार्य दिया गया है।