इंदौर। बंगाल की खाड़ी में उठ रहे ताऊ ते तूफान से देश के पांच से छह राज्य सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश में भी इसका हलका असर जरूर रहेगा। मालवा-निमाड़ में अगले चार से पांच दिनों तक बादल रहेंगे। वहीं अलग-अलग स्थानों पर हलकी बारिश और बूंदाबांदी के आसार रहेंगे।
तापमान की बात करें तो इसके स्थिर रहने के आसार मौसम वैज्ञानिकों ने बताए हैं। फिलहाल दिन का तापमान 40 डिग्री और रात का तापमान 29.6 डिग्री के करीब बताया जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि इसका असर नौतपा पर पड़ेगा।
नौतपा 25 मई से 2 जून तक होगा, लेकिन इस नौतपे में मौसम के हालात मिले-जुले रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि नौतपे के चार दिन ही गर्म रहेंगे, जबकि बाकी दिनों में बारिश होने की संभावना है। पिछली बार ही की तरह इस नौतपे में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना होगा। इंदौर में रात का तापमान इस बार रिकॉर्ड स्तर 29.6 डिग्री पर पहुंच गया है तो दिन का तापमान भी 40 डिग्री के करीब चल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज से मालवा-निमाड़ में बूंदाबांदी के बारिश के आसार हैं, वहीं उमस के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं। 25 मई से नवतपा की शुरुआत होगी, लेकिन 10 दिन पहले ही लोगों को तपन का सामना करना पड़ रहा है।
बीते 9 सालों में सिर्फ 3 साल ही ऐसे रहे, जब नौतपा सबसे ज्यादा गर्म रहा है। साल 2015, 2018 और 2019 में नौतपा में औसत तापमान 43 डिग्री के पार था, बाकी 6 सालों में औसत तापमान 45 डिग्री तक भी नहीं पहुंच सका। साल 2013 में औसत तापमान 41.2 डिग्री था, 2016 में नौतपा से सबसे सबसे कम तपा था। उस वक्त औसत तापमान 41.1 डिग्री रहा। 2018 में दिन का औसत तापमान 43.7 डिग्री था। साल 2018 देशभर में सबसे गर्म सालों में गिना जाता है। 2020 में तापमान 41.4 डिग्री था। 9 सालों में चार बार तापमान 45 पार पहुंचा पारा नौतपा के 9 सालों में सिर्फ चार बार ही तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा है।
31 मई 2015 में 45.4 डिग्री, 27 मई और 29 मई 2018 में 45.3 डिग्री, 27 मई 2017 को तापमान 45.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था।