बीमा अस्पताल के वैक्सीन सेंटर में आग, बड़ा हादसा टला


इंदौर। नंदानगर स्थित बीमा अस्पताल के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। घटना के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड ने बताया कि अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड दिनेश सोलंकी ने सूचना दी थी कि अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर में आग लग गई है। आग लगने के बाद उठा धुआं अस्पताल में भर्ती मरीजों के वार्डों में फैलने लगा, जिससे हड़कंप मच गया। मरीज घबरा गए और कुछ उठकर बाहर की तरफ भागने लगे, हालांकि किसी मरीज के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 12 हजार लीटर पानी से आग पर काबू पाया। वैक्सीनेशन सेंटर में रखी पीपीई किट, दवाईयां, मास्क, कम्प्यूटर, प्रिंटर, फाइलें व अन्य दस्तावेज, और फर्नीचर सहित अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए। आग में लाखों का नुकसान हुआ है। जहां आग लगी वहां पर करीब 200 फायर आक्सीनजन के सिलेंडर भी रखे थे, यदि समय पर आग नहीं बुझती तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में करीब एक घंटे का समय लगा, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

गार्ड दिनेश ने बताया कि सुबह जब आग लगी तब वह ऊपरी मंजिल पर था। धुआं देखकर नीचे आया। यहां उसने फायर उपकरण से आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन आग लपटें बढ़ चुकी थीं और छोटे उपकरण से बुझाने में मुश्किल हो रही थी। आग नहीं बुझी तो फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर अधिकारियों के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।