अगर चाहिए सर्वगुण सम्पन्न पति तो पहले जानें ये बातें


इंदौर। जब लड़की के घर में उसकी शादी की बात शुरू होती हैं तो लड़की के मन में तमाम तरह के सपने उमड़ने लगते हैं, वही अपने जीवन साथी को लेकर थोड़ा डर भी बना रहता हैं, लड़कियां तमाम तरह की कल्पनाये करने लगती हैं। आमतौर पर लड़कियों के दिमाग में अपने साथी को लेकर कई सपने होते हैं कि उसके पार्टनर में ढेर सारी विशेषताएं हों।

एक सम्पन्न पति की विशेषताएं:

साथ निभाए: हर लड़की यह चाहती है की उसका जीवनसाथी सुख-दुख में सदैव उसका साथ निभाए।

मजबूत बंधन: यह समझे कि शादी एक मजबूत बंधन है और इस बंधन का कोई विकल्प नहीं है।

आज़ादी: थोड़ी सी मुझे आज़ादी दे ताकि मैं अपनी मनपसंद काम भी कर सकूं।

ख्याल रखना: खाना खाने से पहले मेरा भी ध्यान रखें कि मैंने खाना खाया है या नहीं।

सम्मान: प्लीज, सॉरी, थैंक्स जैसे शब्दों का प्रयोग सही समय पर अवश्य करे।

इज्जत करना:  इज़्ज़त हर एक लड़की चाहती है और इसकी उम्मीद वो अपने जीवनसाथी से सबसे ज़्यादा करती है।

प्यार: समय-समय अपने प्यार का इज़हार ज़रूर करे। जीवनसाथी हसंमुख, खुशमिजाज साथ ही रोमांटिक भी हो।

परिवार का मान: अपने परिवार का सम्मान हर लड़की चाहती है इसलिए जीवनसाथी परिवार वालों का सम्मान करने वाल होना चाहिए।

माफ़ी: मुझसे कोई गलती हो जाने पर मुझे समझाये और माफ़ कर दे। अपनी ही चलाने वाला ना हो मेरी भी बाते सुने और उस पर गौर करे।

तारीफ: मैं किसी से मज़ाक या बात करूं तो भी बुरा ना माने, हसमुख हो। मेरे बनाये गए खाने की तारीफ़ करे।

यह भी पढ़ें- दांपत्य जीवन को सुखद बनाती है चाणक्य की ये महत्वपूर्ण बातें