एक सम्पन्न पति की विशेषताएं:
साथ निभाए: हर लड़की यह चाहती है की उसका जीवनसाथी सुख-दुख में सदैव उसका साथ निभाए।
मजबूत बंधन: यह समझे कि शादी एक मजबूत बंधन है और इस बंधन का कोई विकल्प नहीं है।
आज़ादी: थोड़ी सी मुझे आज़ादी दे ताकि मैं अपनी मनपसंद काम भी कर सकूं।
ख्याल रखना: खाना खाने से पहले मेरा भी ध्यान रखें कि मैंने खाना खाया है या नहीं।
सम्मान: प्लीज, सॉरी, थैंक्स जैसे शब्दों का प्रयोग सही समय पर अवश्य करे।
इज्जत करना: इज़्ज़त हर एक लड़की चाहती है और इसकी उम्मीद वो अपने जीवनसाथी से सबसे ज़्यादा करती है।
प्यार: समय-समय अपने प्यार का इज़हार ज़रूर करे। जीवनसाथी हसंमुख, खुशमिजाज साथ ही रोमांटिक भी हो।
परिवार का मान: अपने परिवार का सम्मान हर लड़की चाहती है इसलिए जीवनसाथी परिवार वालों का सम्मान करने वाल होना चाहिए।
माफ़ी: मुझसे कोई गलती हो जाने पर मुझे समझाये और माफ़ कर दे। अपनी ही चलाने वाला ना हो मेरी भी बाते सुने और उस पर गौर करे।
तारीफ: मैं किसी से मज़ाक या बात करूं तो भी बुरा ना माने, हसमुख हो। मेरे बनाये गए खाने की तारीफ़ करे।
यह भी पढ़ें- दांपत्य जीवन को सुखद बनाती है चाणक्य की ये महत्वपूर्ण बातें