नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर आज शाम एक मीटिंग करेंगे. संभव है कि बैठक में हुए निर्णयों के बारे में वे पूरी जानकारी दे सकते हैं. वे इस बैठक में राज्यों और अन्य स्टेकहोल्डर्स से बात करेंगे. यह जानकारी एनएनआई न्यूज एजेंसी ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से दी है.
गौरतलब है कि आज शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 12वीं की परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले थे लेकिन उनकी तबीयत खराब हो गयी है और वे अभी एम्स अस्पताल में भरती हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें पोस्ट कोविड परेशानियों के कारण अस्पताल में भरती कराया गया है.