मोदी सरकार 'कोरोना केयर फंड' के तहत सभी को दे रही है 4000 रुपये? जानें सच्चाई
नई दिल्ली।
भारत न सिर्फ कोरोना वायरस से लड़ रहा है बल्कि कई तरह की अफवाहों से भी लड़ रहा है
 देश में वायरस से लेकर वैक्सीन तक तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं और सरकार को हर बार सच्चाई को सामने रखना पड़ता है। इस बार भी एक वॉट्सऐप मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार 'कोरोना केयर फंड स्कीम' के तहत सभी को 4000 रुपए की मदद दे रही है। तो आइए जानते हैं क्या है इस दावे की सच्चाई।
दरअसल, व्हाट्सएप से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 'कोरोना केयर फंड स्कीम' के तहत सभी को 4000 रुपये की सहायता प्रदान कर रही है। यह भी दावा किया जा रहा है कि नीचे दिए गए फॉर्म को भरने पर आपको चार हजार रुपये मिलेंगे। बता दें कि यह वायरल मैसेज हिंदी में है। हालांकि जब इस वायरल मैसेज की पड़ताल की गई तो कुछ और ही सच्चाई सामने आई।
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को फर्जी बताया है पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया कि यह दावा झूठा है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। यहां यह ध्यान देने योग्य है कि इस संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी है, जो फर्जी दावे को हकीकत में बदलने की कोशिश के रूप में है। हालांकि, यह स्पष्ट है कि भारत सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।
आपको बता दें कि यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 28 जून को आठ नई योजनाओं की घोषणा की थी, जिसमें 1.1 लाख करोड़ की ऋण गारंटी योजना और कोविड प्रभावितों के लिए आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी शामिल है। इस योजना के तहत अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपये कवर किए गए हैं।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।