तबाही: हिमाचल में मूसलाधार बारिश, कागज की तरह बह गए वाहन, कई घर क्षतिग्रस्त

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है
 मैक्लोडगंज के पास भागसुनाग में नाले में उफान के बाद सड़क पर पानी का तेज बहाव था, जिससे वाहन पार्किंग में बह गए कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना से लोग सहमे हुए हैं। जिले कुल्लू में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश हुई। सोमवार तड़के से हो रही भारी बारिश के कारण जिले में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक पालमपुर में 160 मिमी और धर्मशाला में 130 मिमी बारिश हो चुकी है
पागलनाला में बाढ़ के कारण ऑट-लारजी-सैंज मार्ग बंद कर दिया गया था सब्जियों के साथ निगम की बसें व अन्य वाहन यहां फंसे हुए हैं। भूस्खलन के कारण जिले में 15 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम की चार बसें फंसी हुई हैं। ब्यास, पार्वती, सरवरी खड़ समेत जिले की नदियां उफान पर हैं। मानसून की पहली बारिश में कुल्लू शहर में पानी भर गया है। सड़कों और सड़कों पर जगह-जगह पानी के तालाब बनने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।          उधर, भारी बारिश से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है बारिश सेब और अन्य फसलों के लिए जीवन रेखा का काम करेगी। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिले में भारी बारिश को लेकर मंगलवार तक अलर्ट जारी कर दिया गया है ऐसे में लोगों और पर्यटकों से नदी नालों के पास न जाने की अपील की गई है

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।