महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बाबा रामदेव के पोस्टर पर चिपकाया ज्ञापन

इंदौर। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ गुरुवार को नगर कांग्रेस सेवा दल ने अनोखा प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष मुकेश यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बाबा रामदेव के पतंजलि स्टोर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जंजीरवाला चौक स्थित स्टोर के बाहर पतंजलि प्रमुख बाबा रामदेव के कटआउट पर अपना ज्ञापन भी चस्पा दिया।
जंजीरवाला चौराहे पर पहुंचे कांग्रेस सेवा दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस के झंडे के साथ विरोध के पोस्टरों में, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि 2014 और 2019 में, रामदेव ने अपने भाषण के साक्षात्कार में दावा किया था कि अगर मोदी जी आए, तो पेट्रोल और डीजल 35 रुपये प्रति लीटर और गैस सिलेंडर 300 रुपये में मिल सकता है। इस पर भरोसा करते हुए लोगों ने बीजेपी को वोट दिया, लेकिन अब पेट्रोल 110 और डीजल शतक मार रहा है।
गैस सिलेंडर की कीमतों में भी शुक्रवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई। ऐसे में बाबा रामदेव आगे आएं और दाम कम करवाएं और अपना वादा पूरा करें। कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया, सनी राजपाल, देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि वैसे भी केंद्र सरकार केवल उद्योगपतियों की बातें सुनती है, ऐसे में अगर रामदेव बोलते हैं तो सरकार लोगों को राहत देने का फैसला ले सकती है। इसके बाद कांग्रेसी नारे लगाते हुए अपने सामने एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बने पतंजलि स्टोर पर पहुंच गए। वहां रामदेव के कटआउट पर ज्ञापन चस्पा किया गया।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।