मध्य प्रदेश में घोषित हुआ 10वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट पर करें चेक

भोपाल
 मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमपीबीएसई) के 10वीं के रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया हैएमपीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सोमवार को ही बोर्ड की ओर से कहा गया कि, 'माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं बोर्ड (हाई स्कूल सर्टिफिकेट) और हाई स्कूल (अंधे, बधिर और बधिर वर्ग) के परीक्षा परिणाम 14 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित करेगा।
एमपीबीएसई 10 वीं के छात्र जो अपना परिणाम देखना चाहते हैं, वे बोर्ड की 3 आधिकारिक वेबसाइटों यानी www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in और www.mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस साल 10वीं कक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं हुआ है। दरअसल, इस बार कोरोना के चलते बोर्ड की परीक्षाएं नहीं कराई गईं। इसलिए इंटरनल असेसमेंट के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया गया है।
एमपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट मिड टर्म परीक्षा, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर तैयार किया गया। इनमें से 50 फीसदी वेटेज प्री-बोर्ड मार्क्स, 30 फीसदी वेटेज यूनिट टेस्ट और बाकी 20 फीसदी वेटेज इंटरनल असेसमेंट को दिया जाता है। बता दें कि एमपी बोर्ड में इस साल करीब 10 लाख छात्रों ने 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हाई स्कूल (अंधे, बधिर, बधिर श्रेणी) परीक्षा 2021 का परिणाम, आप Google Play Store पर एमपीबीएसई मोबाइल ऐप या एमपी मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और अपना परिणाम जानें का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर सबमिट करके आप परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।