देश के तीन राज्यों में भूकंप, जानिए किन राज्यों में हिली धरती

नई दिल्ली। देश में बुधवार सुबह राजस्थान, मेघालय और लेह-लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके से यहां के लोग दहशत में हैं। राजस्थान के बीकानेर में भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। वहीं, मेघालय और लेह-लद्दाख में तीव्रता क्रमश: 4.1 और 3.6 दर्ज की गई है। हालांकि तीनों इलाकों में भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन धरती के हिलने से लोग जरूर डरे हुए हैं.

बीकानेर में सुबह 5:24 बजे भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह 5:24 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई। यहां भूकंप की तीव्रता अधिक थी लेकिन यह काफी सुबह आ गया था इसलिए ज्यादातर लोग सो रहे थे जिसके कारण उन्हें पता ही नहीं चला। वहीं कई लोग दहशत के कारण अपने घरों से बाहर निकल आए।

मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स में हिली धरती
मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स में दोपहर 2:10 बजे भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 बताई जा रही है। हालांकि क्षेत्र में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

लेह-लद्दाखी में महसूस किए गए 3.6 के भूकंप के झटके
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज सुबह 4:57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसकी तीव्रता 3.6 थी लेकिन ज्यादातर लोग सुबह सो रहे थे, जिसके कारण उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। वहीं, दहशत के कारण कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप क्यों आता है?
पृथ्वी की भीतरी कोर, बाहरी कोर, मेंटल और क्रस्ट और ऊपरी मेंटल कोर चार परतें हैं। ऊपरी मेंटल कोर कई मोटी परतों में विभाजित है। ये प्लेटें अपने स्थान पर चलती रहती हैं, जब प्लेटों की गति अधिक हो जाती है तो भूकंप आते हैं।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।