बिहार में रेड अलर्ट, तो ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत यहां होगी बारिश

नई दिल्ली
 इस समय देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से दिक्कतें खड़ी हो गई हैं घरों में पानी घुस गया है। महाराष्ट्र के 6 और जिलों में बारिश ने कहर बरपाया है वहीं दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश की वजह से पिछले कई दिनों से मौसम सामान्य बना हुआ है मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। खासकर बिहार के कई जिलों में 26 से 29 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है इसके साथ ही मध्य महाराष्ट्र के आसपास के हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर लगातार दो कम दबाव के क्षेत्र
स्काईमेट का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर लगातार दो कम दबाव के क्षेत्र बन रहे हैं। पहली 23 जुलाई के आसपास और दूसरी 26 जुलाई के आसपास। इससे नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र और बिहार के उत्तरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 27 जुलाई को बारिश अपने चरम पर होगी और भारी बारिश का यह सिलसिला 29 जुलाई तक जारी रह सकता है। 29 जुलाई के बाद बारिश की रफ्तार धीमी हो जाएगी, लेकिन कुछ अंतराल पर बारिश जारी रहने से बाढ़ का पानी जल्द कम होता नहीं दिख रहा है।

यूपी- उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, केरल, हिमाचल प्रदेश में आज बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, केरल, हिमाचल प्रदेश, असम में आज मध्यम बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं कुछ समय के लिए तेज बारिश भी हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी अगले दो से तीन दिनों के लिए देश के पूर्वी और मध्य भागों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।