गणेश नगर व जीत नगर के बीच से निकाली जा रही हाइटेंशन लाइन, रहवासियों ने विरोध कर काम रोका

इंदौर।
 खंडवा रोड स्थित गणेश नगर व जीत नगर के मुख्य मार्ग से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइन का क्षेत्रवासियों ने विरोध किया है। शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने लाइन बिछाने व पोल लगाने आए कर्मचारियों व लाइन स्टाफ के सामने विरोध जताया और नारेबाजी की। महिलाएं भी सड़क पर आ गईं। पोल लगाने और लाइन डालने वाले मजदूरों को रोक दिया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन रहवासियों ने काम नहीं होने दिया।
निवासियों के अनुसार पहले कहा गया था कि नए खंभे लगाए जा रहे हैं ताकि लाइटें लगाई जा सकें। अब इस पर हाई टेंशन लाइन डाली जा रही है। क्षेत्र के पूर्व सरपंच घनश्याम वर्मा (मज्जन) व फिरोज खान व भाजपा से जुड़े अन्य कार्यकर्ता भी क्षेत्रवासियों के धरने पर पहुंचे। बिजली कंपनी के ठेकेदार जीत नगर में पोल ​​लगा रहे थे। एकत्रित क्षेत्र की महिलाओं ने नारेबाजी कर काम बंद कर दिया। शिकायत पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों की इलाके के लोगों से तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने पूछा कि क्या कॉलोनी और बस्ती अवैध थी। इस पर फिरोज खान व अन्य ने कहा कि भंवरकुआं से पूरे इलाके में टीएनसीपी की अनुमति नहीं है। पूर्व सरपंच घनश्याम वर्मा के मुताबिक, कांग्रेस सरकार ने उस समय खंभों को लगाने का काम शुरू किया था। 
तेजपुर गड़बड़ी के पास बनी कुछ कॉलोनियों को लाभ देने के लिए यह लाइन निकाली जा रही है। हमने प्रस्ताव दिया था कि यहां लोगों के घरों से सटे 33 केवी हाईटेंशन लाइन के पोल लगाना गलत है। इसके बजाय बिलावली तालाब की पाल के पास खाली जमीन पर डंडे लगाए जा सकते हैं।
कुछ निजी बिल्डरों की कॉलोनियों को लाभान्वित करने के लिए क्षेत्र के निवासियों के जीवन को जोखिम में डाला जा रहा है। नियमानुसार हाई टेंशन लाइन वाले क्षेत्र में कॉलोनी की अनुमति नहीं है। यहां पहले से बसी कॉलोनियों से हाईटेंशन लाइन को हटाया जा रहा है। लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही है। इतना ही नहीं खंडवा नाका चौराहे पर भी खंभा टूट गया है। आगे सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव है, ऐसे में यह भी सड़क में रोड़ा बनेगा।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।