कोरोना का कप्पा रूप 'वेरियंट ऑफ कन्सर्न' नहीं, बल्कि 'वेरियंट ऑफ इंटरेस्ट' - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

लखनऊ
 उत्तर प्रदेश में जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान दो सैंपल में वायरस के कप्पा रूप की पुष्टि हुई है शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक के बाद जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, 'केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) में पूर्व में 109 नमूनों की जीनोम अनुक्रमण किया गया था।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 107 नमूनों में केवल कोविड की दूसरी लहर में दिखाई देने वाले डेल्टा रूप की पुष्टि हुई है, जबकि दो नमूनों में वायरस का कप्पा रूप पाया गया. बयान में कहा गया है कि 'दोनों रूप राज्य के लिए नए नहीं हैं।

डेल्टा के बाद दबा दिए गए कप्पा मामले: वीके पॉल
वर्तमान में दैनिक संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है। इस पर नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने शुक्रवार को कहा कि देश में फरवरी-मार्च के महीने में कप्पा वेरिएंट मिला है, लेकिन डेल्टा वेरिएंट के आने के बाद इसे दबा दिया गया है और अब बहुत कम मामले देखने को मिल रहे हैं कप्पा संस्करण चिंता का एक प्रकार नहीं बल्कि रुचि का एक प्रकार है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें कप्पा वैरिएंट के वैज्ञानिक प्रभाव और वैक्सीन इम्युनिटी पर नजर रखने की जरूरत है।

देश में 3.5 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित
वहीं अगर देश में कोरोना के हालात पर नजर डालें तो दूसरी लहर में भले ही इसकी रफ्तार धीमी होती दिख रही हो, लेकिन कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है ताजा आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश में 43 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैंवहीं, 911 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 7 लाख 52 हजार 950 हो गया है, जबकि 4 लाख 5 हजार 939 मरीजों की मौत हो चुकी है

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।