तीसरी लहर का खतरा बरकरार, केंद्र ने दी चेतावनी, अगले 100 से 125 दिन तक रहना होगा सावधान

नई दिल्ली। केंद्र ने फिर से देशवासियों से कोरोना वायरस महामारी को लेकर सतर्क रहने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले 100-125 दिन काफी अहम होने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करने की अपील की है। केंद्र ने कहा कि हाल के दिनों में देश में कोरोना के मामलों में कमी की दर धीमी हुई है और इसे संभावित तीसरी लहर की चेतावनी के रूप में लेने की जरूरत है।
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा, 'कोरोना की तीसरी लहर की बात इसलिए की जा रही है क्योंकि अभी हर्ड इम्युनिटी नहीं पहुंची है। बड़ी आबादी पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है। हम संक्रमण के जरिए हर्ड इम्युनिटी तक नहीं पहुंचना चाहते। केस कम करने की गति धीमी हो गई है। कोविड से संबंधित व्यवहार बहुत जरूरी है ताकि स्थिति न बिगड़े।
उन्होंने कहा कि एक सौ सौ दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए सभी को सतर्क रहना होगा और जिम्मेदारी लेनी होगी। 

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।