बीजेपी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए क्या होगा विषय

भोपाल।
बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले राज्यसभा सांसद और फिर केंद्रीय मंत्री बने। मोदी कैबिनेट में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद अब वह बीजेपी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग भी देंगे। 
भाजपा के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यकर्ताओं को ई-चिंतन शिविर में प्रशिक्षण देंगे। उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 जुलाई को है। यह चिंतन शिविर विदेश नीति के मुद्दे पर होगा, जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यकर्ताओं को जनता के बीच अपना प्रचार प्रसार करने की जानकारी देंगे।

विदेश मंत्री ने भी किया संबोधित
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर भी विदेश नीति पर ई-चिंतन शिविर के विषय पर संबोधित कर चुके हैं जिसे ज्योतिरादित्य सिंधिया संबोधित करेंगे। हालांकि एस जयशंकर के संबोधन में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की। उसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी एक दिन पहले इसी विषय पर प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित किया था जिसमें मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के संबोधन में जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे

ई-चिंतन क्या है?
केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने नया फॉर्मूला तैयार किया है। इसके तहत वह अपने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर तक प्रशिक्षण दे रही हैं। यह समय कोरोना का है, इसलिए इस प्रक्रिया को ई-चिंतन शिविर का नाम दिया गया है। इसका एक आभासी पता है। इस चिंतन कार्यक्रम के तहत सप्ताह में एक बार केंद्रीय स्तर के बड़े नेता राज्य स्तर के अधिकारियों को संबोधित करते हैं। उसके बाद राज्य या केंद्र के नेता उसी विषय को लेकर जिलों के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हैं। ई-चिंतन शिविर में प्रदेश और जिलों के सभी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल तरीके से जोड़ना जरूरी है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।