इस साल 10वीं रेगुलर के लिए 21,13,767 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 20,97,128 छात्रों का रिजल्ट तैयार किया गया है। वहीं, 16,639 छात्रों का परिणाम प्रक्रियाधीन है। पास होने वाले छात्रों की संख्या 20,76,997 है। कुल 99.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे ज्यादा रहा है। क्षेत्रीय स्तर पर, त्रिवेंद्रम सीबीएसई कक्षा 10 के परिणामों में सबसे ऊपर है, इसके बाद बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, अजमेर, पटना, भुवनेश्वर, भोपाल, छत्तीसगढ़, देहरादून, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली पश्चिम, दिल्ली पूर्व और गुवाहाटी का स्थान है। त्रिवेंद्रम में 99.99 फीसदी रिजल्ट रहा है।
क्षेत्रवार परिणाम
त्रिवेंद्रम - 99.99 प्रतिशत
बेंगलुरु - 99.96 प्रतिशत
चेन्नई - 99.94 प्रतिशत
पुणे - 99.92 प्रतिशत
अजमेर - 99.88 प्रतिशत
पंचकूला - 99.77 प्रतिशत
पटना - 99.66 प्रतिशत
भुवनेश्वर - 99.62 प्रतिशत
भोपाल - 99.47 प्रतिशत
चंडीगढ़ - 99.46 प्रतिशत
देहरादून - 99.23 प्रतिशत
प्रयागराज - 99.19 प्रतिशत
नोएडा - 98.78 प्रतिशत
दिल्ली पश्चिम - 98.74 प्रतिशत
दिल्ली पूर्व - 97.80 प्रतिशत
गुवाहाटी - 90.54 प्रतिशत
दिल्ली परिणाम
सीबीएसई बोर्ड 10वीं में दिल्ली क्षेत्र के 98.19 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। दिल्ली क्षेत्र के 3,96,764 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें पास होने वाले छात्रों की संख्या 3,89,562 है।
परीक्षा रद्द कर दी गई
बोर्ड ने कोरोना वायरस के चलते इस साल दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। परीक्षा रद्द होने के बाद बोर्ड ने इंटरनल असेसमेंट के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी करने का फैसला किया था। इंटरनल असेसमेंट के लिए इसमें 20 अंक होंगे। 10 अंक पीरियॉडिक और यूनिट टेस्ट के हैं। अर्धवार्षिक/मिड-टर्म परीक्षा के लिए 30 अंक आवंटित किए गए हैं। शेष 40 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा के हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें, जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि
- सबमिट बटन पर क्लिक करें
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा
- परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट निकल लें।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।