इंदौर में मिले डेंगू के छह नए मरीज, अब तक 62
इंदौर। शहर में मंगलवार को डेंगू के छह नए मरीज मिले। इंदौर में अब तक डेंगू के 62 मरीज मिल चुके हैं। शहर में मंगलवार को मिले डेंगू के पांच मरीज इंदौर शहर के हैं और एक ग्रामीण क्षेत्र का है। मंगलवार को न्यू गोविंद कॉलोनी, सयाजी के सामने, गीता भवन क्षेत्र के अयोध्या अपार्टमेंट, प्राइम सिटी सिंगापुर और धन्नाड के औरंगपुरा में डेंगू का एक-एक मरीज मिला।
स्वास्थ्य विभाग की 351 टीमों ने मंगलवार को डेंगू के लार्वा का सर्वे किया, जिसमें से दो घरों में डेंगू के मरीज मिले। विभाग की ओर से अब तक शहर के 42 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है। इनमें से अब तक 880 घरों में लार्वा मिल चुके हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल के मुताबिक अब तक शहर में लार्वा की तलाश के लिए 14 टीमें लगी हुई थीं, लेकिन सोमवार से दो और टीमें बढ़ा दी गई हैं। सीएमएचओ से चर्चा के बाद लार्वा टेस्टिंग करने वाली टीमों की संख्या बढ़ाने की कोशिश की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा घरों में लार्वा को खोजा और नष्ट किया जा सके।
जानकारों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में भले ही डेंगू के मरीजों की संख्या कम है, लेकिन शहर की निजी लैब में डेंगू के मामले बढ़े हैं। डॉक्टरों के पास इलाज के लिए बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज भी पहुंच रहे हैं।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें

विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।