इंदौर में अब तक 12 फीसदी बच्चे और किशोर हुए कोरोना संक्रमित, जुलाई में 26 हुए प्रभावित

इंदौर।
कोविड की तीसरी लहर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के संक्रमित होने की आशंका है। ऐसे में इंदौर के सरकारी और निजी अस्पतालों में उनके लिए विशेष रूप से बेड आरक्षित किए गए हैं। इंदौर में अब तक एक लाख 52 हजार 994 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18 हजार 112 बच्चे और किशोर संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि जुलाई माह में अब तक केवल 26 बच्चे व किशोरों के संक्रमित होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची है।
चाचा नेहरू अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमंत जैन के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इंदौर में अब तक 12 फीसदी बच्चे और किशोर कोविड से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक संक्रमित होने वाले ज्यादातर बच्चे बिना लक्षण वाले रहे हैं। ऐसे बच्चे और किशोर घर पर रहकर ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी।
दो से तीन प्रतिशत बच्चे ही ऐसे होंगे जिन्हें संक्रमण के कारण किसी अन्य बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। जहां पहली लहर में बच्चे संक्रमित नहीं हुए, वहीं दूसरी लहर में बच्चे भी संक्रमित हुए। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कोविड की तीसरी लहर में अगर वायरस सुपर स्प्रेडर की स्थिति में होगा तो अधिकतर बच्चे प्रभावित होंगे। यही कारण है कि इंदौर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए बेड, ऑक्सीजन बेड, इंजेक्शन के साथ ही अन्य जरूरी सुविधाओं की मरम्मत की जा रही है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें

विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।