यात्रीगण कृपया ध्यान दें: इंदौर-पटना के लिए 1 सितंबर से दो ट्रेनें होंगी संचालित
विश्वगुरु, इंदौर।
त्योहारों को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। इसके चलते इंदौर से पटना के बीच आने-जाने वाली ट्रेनों का विस्तार किया गया है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने इंदौर से पटना के बीच चलने वाले दो जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों को फिर से विस्तारित किया है।
जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि इंदौर-पटना द्वि साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन (09313) 1 सितंबर से अगली सूचना तक चलेगी। पटना इंदौर द्विसाप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन (09314) 3 सितंबर से अगली सूचना तक चलेगी। ऐसे ही इंदौर-पटना साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन (09321) 4 सितंबर से तथा पटना-इंदौर साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन (09322) 6 सितंबर से अगली सूचना तक चलेगी। इन दो जोड़ी ट्रेनों की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी।
उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मापदंडों और एसओपी का पालन करना होगा।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें

विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।