केंद्रीय मंत्री सिंधिया पहुंचे समंदर पटेल के निवास पर
• विश्वगुरु
इंदौर। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जन आशीर्वाद यात्रा के लिए मंगलवार को इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर में जमकर स्वागत हुआ। जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन बड़वाह से इंदौर आते समय श्री सिंधिया ने समंदर पटेल को फोन लगाकर बताया कि समंदर कहां हो मैं आपके निवास पर आ रहा हूं समंदर पटेल ने कहा पधारिये श्रीमन्त आपका अभिनंदन है सिंधिया के घर पहुंचने पर पटेल परिवार ने तैयारियां शुरू कर दी। करीब शाम 6:30 बजे सिंधिया का काफिला समंदर पटेल के निवास खंडवा रोड लिंबोड़ी (इंदौर) पहुंचा जहां श्रीमन्त का ऐतिहासिक स्वागत सत्कार किया गया।
समन्दर पटेल ने सिंधिया की अगवानी की व स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात समंदर पटेल ने अपने पिता जी व पांचो भाइयो का व परिवार के सदस्यों का परिचय श्री श्रीमन्त से करवाया व उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का महाराज से परिचय करवाया श्री सिंधिया - समंदर पटेल के निवास पर करीब 30 से 40 मिनट रुके इस दौरान सिंधिया व समंदर पटेल के बीच कई चर्चाएं हुई। इस दौरान सिंधिया के साथ पटेल के निवास पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद टंडन, मधु वर्मा, रवि रावलिया, आदि भाजपा के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
श्री पटेल ने श्रीमन्त सिंधिया व वरिष्ठ जनो का आभार व्यक्त किया।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिककरें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिककरके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।