अगस्त में क्या होगा मानसून का हाल, इन राज्यों में हो सकती है बारिश, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली। कई राज्यों में बीते दिनों मानसून की वजह से अच्छी बारिश हुई है। इसके साथ ही कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में 4 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर भारत के कुछ और हिस्सों में बारिश की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राजस्थान के पूर्वी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मंगलवार को बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। मध्य प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग ने यहां के 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, श्योपुर, दतिया, मुरैना और भिंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में सामान्य बारिश की संभावना
राजस्थान में एक सिस्टम सक्रिय किया जा रहा है। इससे अगले 48 घंटों में जयपुर, भरतपुर और कोटा के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, जुलाई में दिल्ली में भारी बारिश दर्ज की गई। अब राजधानी में अगस्त में सामान्य बारिश के आसार हैं। उधर, देश के उत्तरी हिस्से के मैदानी इलाकों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है।

इन राज्यों में सामान्य से कम होगी बारिश
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने अगस्त के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा कि इस महीने भी मानसून सामान्य रहने की संभावना है। महापात्र ने कहा कि पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे राजस्थान के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र के आंतरिक हिस्सों, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगस्त में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में सामान्य से ज्यादा होगी बारिश
उन्होंने कहा कि कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, पूर्वोत्तर राज्यों और बिहार में इस महीने के दौरान सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। महापात्र ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अगस्त से सितंबर 2021 के दौरान पूरे देश में बारिश सामान्य होने की संभावना है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें

विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।