नितिन गडकरी ने की राज्य सरकार की तारीफ
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य सरकार की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि शिवराज जी आपको जितना चाहिए, देने को तैयार हैं, देश में पैसों की कोई कमी नहीं है। मैं उन्हें भी पसंद करता हूं जो गलत फैसले लेते हैं लेकिन फैसले नहीं लेने वालों को पसंद नहीं करते। मैंने शिवराज जी की बात मान ली। हम रतलाम में लॉजिस्टिक्स कंपनी को पूरा सहयोग देंगे। हमारे देश में अपार संभावनाएं हैं। जो भी विकास हो रहा है, उसका श्रेय मेरा नहीं, मेरी टीम की मेहनत का है। अब यह दिल्ली से 12 घंटे में मुंबई पहुंचेगी। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे दुनिया का सबसे बड़ा और 12 लेन वाला दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे देखने को मिला। मैंने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाकर परीक्षण किया है। इसे जनवरी 2023 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
नितिन गडकरी ने कहा कि अटल जी के जीवन की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना थी जो सफल रही है। उन्होंने कहा कि वे सीआरएफ के लिए 1500 करोड़ के कार्यों को मंजूरी देते हैं, 400 करोड़ का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी देते हैं, वे इंदौर वेस्टर्न रिंग रोड के लिए 25 टीके भी देंगे, हम इस पर काम करेंगे, इंदौर सहित मध्य प्रदेश के सभी राजमार्ग। इस योजना पर मंजूरी मिलेगी, इंदौर खंडवा रोड पर विशेष पुल बनाने में सहयोग करूंगा। क्योंकि यह सब देश के विकास के लिए जरूरी है।
इंदौर को मिले ये तोहफे
- झाबुआ के मछलिया घाट पर इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर 323 करोड़ रुपये की लागत से संतुलन का कार्य किया जायेगा।
- इंदौर के 6 लेन बाइपास पर स्ट्रीट लाइट वाली सर्विस रोड का किया शिलान्यास।
- इंदौर-खंडवा-एडलाबाद-अकोला मार्ग पर धनगांव-बोरगांव खंड को 1,002 करोड़ रुपये की लागत से बलवाड़ा और धनगांव के बीच 889 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन का बनाया जाएगा।
- इंदौर-अहमदाबाद रूट पर झाबुआ के मछलिया घाट पर रुपये की लागत से संतुलन कार्य। 323 करोड़।
- 498 करोड़ रुपये की लागत से उज्जैन-झालावाड़ के बीच रखी आधारशिला।
गडकरी ने 150 की गति से चलाई कारइंदौर में केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी की उपस्थिति में प्रदेश में 9,577 करोड़ रुपये की लागत से 1,356 किमी लंबी 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। https://t.co/iarLZqawJB https://t.co/0O1wIkUi3Y pic.twitter.com/GI01qI8kkc
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 16, 2021
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को रतलाम जिले के जावरा पहुंचे। यहां उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने 150 किमी की रफ्तार से वाहन चलाकर हाईवे पर स्पीड ट्रायल भी किया। उन्होंने एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर प्रसन्नता व्यक्त की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने से पूरा मालवा समृद्ध हो जाएगा। उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की सड़कें अच्छी हैं, इसलिए वे समृद्ध हैं। उन्होंने राज्य से गुजरने वाले अटल एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को प्रदेश के लिए उपलब्धि बताया।
सीएम शिवराज ने की नितिन गडकरी की तारीफ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नितिन गडकरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोग आपको अलग-अलग क्षेत्रों में देखना चाहते हैं, आपको अन्य जगहों पर भी आना होगा, अगर आप उन्हें देखेंगे तो सड़कों की स्थिति में सुधार होगा। गुरुमंत्र तो लेना ही पड़ेगा, विकास के लिए पैसे की व्यवस्था कैसे की जाती है। एक जमाने में 1 मुरम रोड की तड़प हुआ करती थी। लेकिन आज सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। नितिन गडकरी ने अटल जी के प्रधानमंत्री रहते हुए अटल ग्राम सड़क योजना की परिकल्पना की थी, आज स्थिति बदल गई है, 2.5 लाख किमी सड़क बन चुकी है। आज पूरे देश में सड़कों का जो जाल बिछा दिया गया है, वह देखने लायक है। अगर वे 1000 करोड़ का काम लेते हैं, तो नितिन जी कहते हैं कि दो हजार करोड़ का काम बताओ। मन में आया कल्पना, चंबल ऊबड़-खाबड़ है, यहां हाईवे बन जाए तो अलग से औद्योगिक गलियारा बनाया जा सकता है। ऐसा भी होगा।
#MadhyaPradesh की 34 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण। #Indore #MPinFastlane https://t.co/bu28n9Sx1V
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 16, 2021
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।