भेरू घाट पर दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत से एक की मौत, 15 घायल
• विश्वगुरु
इंदौर। रविवार को इंदौर के पास सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरू घाट पर दो बसों की भिड़ंत से एक महिला की मौत हो गयी। हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों बसें आमने-सामने टकरा गईं, जिसके बाद रास्ते में जाम लग गया। स्वास्तिक कंपनी बस एमपी 12 जीए 9999 खंडवा से इंदौर जा रही थी और प्रभात कंपनी बस एमपी 10 पी 8111 इंदौर से खंडवा जा रही थी।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिककरें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिककरके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।