बैंक से जुड़ा काम है तो पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट, दिसंबर महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके शहर में किस-किस दिन नहीं होगा काम
इंदौर। 
गुरुवार से दिसंबर का महीना शुरू होने जा रहा है। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आपको बता दें कि दिसंबर में बैंक 12 दिन बंद रहने वाला है। इसलिए आप पहले से लिस्ट चेक कर लें कि बैंक कब और कब बंद रहेंगे, ताकि आप अपने बैंकिंग बिजनेस की प्लानिंग कर सकें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से हर महीने बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की जाती है, दिसंबर महीने की लिस्ट भी आ गई है।

 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक दिसंबर महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। इसमें साप्ताहिक अवकाश के साथ-साथ अन्य अवकाश भी शामिल हैं। इसके अलावा इन 12 छुट्टियों में राज्यवार अवकाश भी शामिल हैं। यानी दिसंबर में बैंक 19 दिन ही खुलेंगे। दिसंबर की छुट्टियों की सूची नीचे दी गई है, इसे देखने के बाद आप अपने बैंक संबंधी कार्य की योजना बना लें।

दिसंबर में बैंक की छुट्टियां
  • 03 दिसंबर - सेंट फ्रांसिस डेवियर का उत्सव (पणजी में बैंक बंद)
  • 05 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश) (बैंक हर जगह बंद)
  • 11 दिसंबर - शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार) (बैंक हर जगह बंद)
  • 12 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश) (बैंक हर जगह बंद)
  • 18 दिसंबर - यू सो सो थम की पुण्यतिथि (शिलांग में बैंक बंद)
  • 19 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश) (हर जगह बैंक बंद)
  • 24 दिसंबर - क्रिसमस का त्योहार (आइजोल में बैंक बंद)
  • 25 दिसंबर - क्रिसमस और चौथा शनिवार (हर जगह बैंक बंद)
  • 26 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश) (बैंक हर जगह बंद)
  • 27 दिसंबर - क्रिसमस उत्सव (आइजोल में बैंक बंद)
  • 30 दिसंबर - यू कियांग नांगबा (शिलांग में बैंक बंद)
  • 31 दिसंबर - नए साल की शाम (आइजोल में बैंक बंद)

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
दिसंबर महीने में बैंक 19 दिन ही खुलेंगे। रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में कोई काम नहीं होता है, उस दिन भी बैंक की छुट्टी होती है। छुट्टियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं, यहां आपको राज्य के बैंकों की छुट्टियों के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।