जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आरक्षण के चलते अटके पंचायत चुनाव
इंदौर। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण नहीं होने के कारण अटके हुए हैं यह प्रक्रिया पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को करनी है,
जो अभी तक नहीं हो पाई है। उधर, राज्य चुनाव आयोग ने अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है
आयोग के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण होना जरूरी है इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखा गया है।
उधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रक्रिया जारी है पदों का आरक्षण जल्द किया जाएगा। इसके लिए सार्वजनिक नोटिस जारी कर दावा-आपत्ति पर भी सुनवाई की जाएगी। इस प्रक्रिया में सात दिन लगेंगे। उधर, राजस्व एवं पुलिस मुख्यालय में आयोग के निर्देश पर उन अधिकारियों को हटाने की तैयारी की गई है, जो तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात हैं
राजस्व विभाग को यह राहत दी गई है कि तहसीलदार व नायब तहसीलदार को जिले से बाहर किए जाने के बजाय संबंधित विकासखंड से अलग किया जाएगा दरअसल, चार साल के अंतराल में तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों के तबादले से करीब 40 फीसदी अधिकारी प्रभावित हो रहे थे इससे स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था में गड़बड़ी की आशंका थी।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।