आ गई तीसरी लहर? देश में कोरोना के आंकड़ों में उछाल, पिछले 24 घंटे में मिले 13,154 नए कोरोना संक्रमित
इंदौर
। 
ओमिक्रॉन के खौफ के बीच देश में रोजाना कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में एक बार फिर तेजी दिख रही है पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 13,154 नए मामले सामने आए हैं, जो बुधवार के मुकाबले 43 फीसदी ज्यादा है कल देश में 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। वहीं, पिछले 24 घंटे में 268 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। अब तक कुल 4,80,860 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ने से चिंता और भी बढ़ गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 961 हो गए हैं। ये मामले 22 राज्यों से सामने आए हैं। वहीं, 320 मरीज कोरोना के नए संस्करण से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली (263) और मुंबई (252) में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले हैं।
कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही एक्टिव केस भी बढ़े हैं। देश में इस समय 82,402 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है यह कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है। अभी रिकवरी रेट 98.38 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 7,486 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि अब तक कुल 3,42,58,778 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं दैनिक सकारात्मकता दर 1.10 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.76 प्रतिशत है।
टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में लोगों को टीके की 63,91,282 खुराक दी गई हैं, जबकि टीकाकरण का कुल आंकड़ा 1,43,83,22,742 पहुंच गया है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं